YouTube channel कैसे बनाएं?

यूट्यूब एक लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है।  यूट्यूब पर  फिल्में, कॉमेडी, शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, तकनीकी, गेमिंग, कृषि, व्लॉग, ऐतिहासिक, प्रेरणा आदि।

फिल्में और गाने आप को ज्यादा देखने को मिलेगा वैसा तो हर कैटगरी के वीडियो यूट्यूब पर देखने को मिलेंगे
आजकल यूट्यूब पर हर कोई अपने मनोरंजन के लिए यूट्यूब देखना पसंद करता है क्योकी यहां पर हर प्रकर के वीडियो मिल जाते हैं आपने कभी यह सोचा है कि इस पर इतने सारे वीडियो कहां से आते हैं जरूर सोचा होगा यह सब वीडियो आप और हमारे जैसे लोग ही यूट्यूब पर upload करते हैं।यूट्यूब पर आप अपना चैनल बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं।
अब आप यह सोच रहे हो कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जाए और चैनल बनाकर इस पर भी वीडियो अपलोड कैसे किया जाए?
अगर आपने भी ऐसा कोई हुनर है जिसे आप वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और पैसा और शोहरत कमाना चाहते हैं? तो आपको भी एक यूट्यूब चैनल जरूर बनाना चाहिए।अगर आपको नहीं पता कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जाए तो आप आज इस लेख के माध्यम से मेरे द्वारा दी गई जानकारी से यूट्यूब चैनल आसानी से बना सकते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका भी एक यूट्यूब चैनल हो तो इसके लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है।बस आपके पास एक गूगल अकाउंट यानी जीमेल (Gmail ID)अकाउंट होना चाहिए।

आप अपने गूगल अकाउंट पर साइन इन कर सकते हैं और अपनी जीमेल आईडी से यूट्यूब चैनल अकाउंट बना सकते हैं।

तो आइए जानते हैं यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जाए?यूट्यूब चैनल बनाने के लिए नीचे दी गई इन स्टेप्स को फॉलो करें।




Step 1 : YouTube  sign in

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल लैपटॉप या डेस्कटॉप पर youtube.com सर्च करके ओपन करना है।





Step 2 : Sign in Gmail ID

यूट्यूब वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में 3dot देखेंगे उन पर क्लिक करना है।वहां पर आपको साइनिंग का ऑप्शन निकलेगा। साइन इन के मदद से आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन हो जाइए।



Step 3 : Your channel
लॉगइन होने के बाद आपको वहां पर प्रोफाइल पिक्चर Icon नजर आएगा। उस पर क्लिक करना है।जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको  ऑप्शन नजर आएंगे। क्रिएट यूट्यूब चैनल या युवर चैनल पर क्लिक करना है।



Step 4 : Name & business name
क्रिएट न्यू चैनल पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना नेम या बिजनेस नेम के बारे में जानकारी देनी होगी।



Step 5 : Category

जिस भी नीचे पर आप वीडियोस डालेंगे उस केटेगरी को यहां पर सेलेक्ट करना होगा। Comedy,tech ,songs, entertainment, education, technology etc.

Step 6 : profile pic
प्रोफाइल picture आइकन पर click करके आप अपनी गैलरी से अपनी प्रोफाइल पिक्चर यहां पर लगा सकते हैं।



Step 7 : customize channel
यदि आप अपने चैनल को और ज्यादा आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आप कस्टमर चैनल पर क्लिक करने के बाद वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिनके माध्यम से आप अपने चैनल को और ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

Customize channel



Step 8 : channel art
आपने कस्टमर जो ऑप्शन का उपयोग होने के बाद आपको चैनल पिक्चर सेट करने और अपने चैनल का banner  Add करने के लिए Add channel art के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे कि आप अपने चैनल का (cover banner) बैनर लगा सके।

तो अब आपका यूट्यूब चैनल बंद कर तैयार हो गया है। देखा कितना आसान है यूट्यूब चैनल बनाना।अब आप अपने वीडियोस को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।